
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को दी गयी योजना की प्रस्तुति
आरआरडीए में राजधानी के 300 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव
प्रभात संवाददाता, रांची
राज्य सरकार रांची नगर निगम क्षेत्र के बाहर के 300 गांवों को रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (आरआरडीए) के क्षेत्र में जोड़ने की तैयारी कर रही है। आरआरडीए की ओर से इन गांवों को मास्टर प्लान में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
आरआरडीए ने 44 किलोमीटर की परिधि के भीतर आने वाले गांवों को इस प्रस्ताव में शामिल किया है। इसके तहत चारों ओर से शहर की सीमा से सटे गांव शामिल हैं।
इन गांवों में रिंग रोड और रांची-गया रोड, रांची-खूंटी रोड, रांची-पटना रोड और रांची-जमशेदपुर रोड जैसे बड़े मार्गों से लगे गांव शामिल होंगे।
मास्टर प्लान में इन गांवों को जोड़ने से विकास कार्यों को विस्तार मिलेगा और रांची शहर का सुनियोजित विकास हो सकेगा।
प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा गया है।
आरआरडीए ने रांची के आसपास लगभग 44 किमी की परिधि में ड्रोन सर्वे और गूगल मैपिंग करायी
शहर में प्रवेश के चार प्रमुख मार्गों से जुड़े हैं ये गांव, मास्टर प्लान के तहत इनकी भूमि का इस्तेमाल भी सुनिश्चित
इन सड़कों के ड्रोन सर्वे और गूगल मैपिंग का है प्रस्ताव
रोड नंबर 01
रांची-गया रोड (नामकुम रेलवे स्टेशन से ओरमांझी होते हुए तुपुदाना तक)
शामिल गांव: नामकुम, होटवार, बिरसा चौक, धुर्वा, चुटुपालू घाटी, ओरमांझी, तुपुदाना आदि।
कुल दूरी: 43.5 किलोमीटर
रोड नंबर 02
रांची-खूंटी रोड
शामिल गांव: रातू रोड, चुटिया, हेसालौंग, नगड़ी आदि
कुल दूरी: 29 किलोमीटर
रोड नंबर 03
रांची-पटना रोड
शामिल गांव: रातू रोड, पिस्कानगर, चुटिया, नगड़ी, ओरमांझी आदि
कुल दूरी: 36.5 किलोमीटर
रोड नंबर 04
रांची-जमशेदपुर रोड
शामिल गांव: नामकुम, बूटी मोड़, बिरसा चौक, नगड़ी, होटवार आदि
कुल दूरी: 40.2 किलोमीटर
ड्रोन सर्वे के साथ गूगल मैपिंग के जरिये इन क्षेत्रों के भू-उपयोग की जानकारी ली जा रही है।
इसके अलावा, आरआरडीए ने 154 गांवों को पहले ही मास्टर प्लान में शामिल किया है। अब 300 गांवों को और जोड़ने का प्रस्ताव है।
नगर विकास विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
Reference : https://epaper.prabhatkhabar.com/ranchi/ranchi-city/2025-08-08/3




