अफसरों से साठगांठ कर औद्योगिक जमीन पर बना ​​दी 6 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

अफसरों से साठगांठ कर औद्योगिक जमीन पर बना ​​दी 6 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, छह अपार्टमेंट से जुड़े 26 आरोपियों के हैं नाम | वर्ष 2010-11 में नामकुम प्रखंड अंतर्गत औद्योगिक जमीन पर बिल्डरों ने तत्कालीन बीडीओ, सीओ और जूनियर इंजीनियर के साथ मिलीभगत कर छह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कर दिया। इनमें सूर्या एनक्लेव, सत्या एनक्लेव, विजय होम्स, नारायण टावर, ओम शांतिपुरम अपार्टमेंट और अमृत वाटिका अपार्टमेंट शामिल हैं

। सभी अपार्टमेंट चार तल्ला से लेकर 6 तल्ला तक बने हुए हैं। सभी अपार्टमेंट के फ्लैट बिक चुके हैं। इन सभी अपार्टमेंट का नक्शा स्वीकृति देने वाली अथॉरिटी आरआरडीए ने नक्शा आवेदन को खारिज कर दिया था। क्योंकि अपार्टमेंट से संबंधित जमीन संशोधित मास्टर प्लान 1983 के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र की जमीन थी। इसके बावजूद संबंधित अपार्टमेंट के बिल्डर नामकुम प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ संजय सिन्हा, अंचल अधिकारी अमित कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी और राम लखन प्रसाद गुप्ता तथा प्रखंड के तत्कालीन जूनियर इंजीनियर सत्यनारायण सिंह और अजय राम व कर्मचारी पालन राम पांडे से मिलीभगत कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण करने में सफल हो गए। साथ ही सभी फ्लैट की बिक्री भी कर दी। सभी छह अपार्टमेंट से जुड़े बिल्डर और पार्टनर के खिलाफ सीबीआई ने अदालत में दस्तावेज सबूत के साथ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

नक्शा विचलन मामले में वर्ष 2011 में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने ली थी जांच की जिम्मेदारी

नक्शा विचलन को लेकर सर्वप्रथम 2011 में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इससे पूर्व नक्शा विचलन को लेकर 22 मार्च 2011 को झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच करने की जिम्मेदारी दी थी। सीबीआई ने नक्शा विचलन को लेकर आरआरडीए के विशेषज्ञ तथा बिल्डिंग निर्माण विभाग और राज्य सरकार के राजस्व विभाग के विशेषज्ञ के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 59 मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। जिसमें से पांच मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को लेकर सीबीआई ने पूर्व में ही अदालत के समक्ष चार्जशीट दाखिल कर दी है। पिछले दिनों सीबीआई ने 19 अपार्टमेंट को लेकर कुल 71 आरोपियों के खिलाफ दस्तावेज सबूत के साथ अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।

इनके खिलाफ चार्जशीट… जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है, उसमें बेनी माधव राय, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा,संजय सिन्हा, बृजनंदन प्रसाद, राज केश्वर महतो, अमित कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी, पालन राम पांडे, लवलीन कुमार, सत्यनारायण सिंह, विनोद कुमार, राम लखन प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र नारायण सिंह, अमित कुमार, अमरेंद्र कुमार ,आरती कुमारी, श्याम प्रकाश, रमेश कुमार शर्मा, आराधना प्रसाद और अजय राम शामिल हैं।

Reference : https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/ranchi/news/in-collusion-with-officers-6-multi-story-buildings-were-constructed-on-industrial-land-135552474.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Griham Genie LLP,
A Single Window Service Provider Company.